दीपावली पर हनुमानगढ़ी मंदिर लतीफपुर में सुन्दरकाण्ड व दीपोत्सव

9

 

क्रासर – ग्राम वासियों के सुख समृद्धि एवं कल्याण हेतु प्रतिष्ठित समाज सेवी धर्मपाल सिंह के द्वारा दीप पर्व पर समरसता का संदेश देते हुए 1101 दीप किए गए प्रज्वलित

क्रसर – पहली बार हुए इतने बड़े दीपोत्सव से जगमगा उठा हनुमान गढ़ी मंदिर

लखनऊ।दीपपर्व पर सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए दीपावली
के पावन पर्व पर लतीफपुर ग्राम पंचायत के हनुमान गढ़ी मंदिर लतीफपुर, पुरानी बाजार में पंचायत के समस्त ग्राम वासियों के सुख समृद्धि एवं कल्याण हेतु प्रतिष्ठित समाज सेवी धर्मपाल सिंह(निरंजन ) द्वारा सुंदरकांड का पाठ एवं दीपोत्सव का आयोजन किया गया ।श्री महेश सिंह सरस्वती इण्टर कालेज लतीफपुर की प्रबंधिका श्रीमती गीता सिंह, भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के नेता सुजीत सिंह(बाबी) , कमलेश कुमार सिंह(बंटू), श्री अवनेश सिंह एडवोकेट, राजवीर सिंह (माल), जैवेन्द्र सिंह , ओम प्रकाश सिंह ,
आशीष सिंह (अंशू),अरुण कुमार सिंह (पिंटू), अमित सिंह , पंकज सिंह,अक्षय प्रताप सिंह, उदित सिंह, विशुनदयाल ,इन्द्रसेन रावत, विनय सिंह, छोटे लाल(बलमा) श्री सत्य कुमार सिंह, नाजिम अली, छोटेलाल तेली , राम स्वरूप तेली, आदि। सभी धर्मजाति के गण मान्य व्यक्तियों ने सामाजिक सौहार्द्र के पर्व पर 1101 दीपक प्रज्ज्वलित किये। जिससे हनुमान गढ़ी मंदिर जगमगा उठा ।समाज सेवी निरंजन ने लतीफपुर पंचायत से अशिक्षा, गरीबी को दूर कर आर्थिक रूप से सबल बनाने का संकल्प लिया ।

Click