दुकानों के खोले जाने के लिए व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

16

बाँदा– अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बाँदा के पदाधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आज डीएम कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों की माँग थी कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रीन जोन और ऑरेन्ज जोन में दुकानों को खोलने के लिए जो गाईड लाईन जारी की गई है उस गाईड लाइन के तहत दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए ।गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन के कारण जिले के व्यापारियों ने अपनी दुकान बन्द की हुई है साथ ही व्यापारियों द्वारा सभी प्रकार का सहयोग किया जा रहा है वर्तमान समय मे हमारा जिला ऑरेन्ज जोन के अंतर्गत घोषित है इसको देखते हुए व्यापारियों के परिवार के भरण पोषण के लिए समस्त जींसों की दुकानें और कारखाने गाईड लाईन के अनुसार खुलवाने का कस्ट करें व्यापारी वर्ग जिला प्रसाशन द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करेगा । व्यापारियों के सामान को लाने व ले जाने के लिए चार पहिया ठेला या ई रिक्शा के पास की व्यवस्था करवाई जाए । ज्ञापन देने वाले व्यापारियों में सुधीर गुप्ता, अमित सेठ भोलू, सुरेश कान्हा, मयंक गुप्ता, अमित गुप्ता, नईम नेता, राकेश गुप्त, अशोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

Click