आकर्षक एवं प्रेरणा दाई संदेश दिया गया सुगमकर्ताओ की राखी मे – बी.एस.ए
रायबरेली-दिन प्रतिदिन जनपद में कोरोनावायरस का संक्रमण जिस तरह से तेजी से बढ़ रहा है उससे बचने का एकमात्र उपाय घर पर रहे सुरक्षित रहे आवश्यकता पड़ने पर घर से बाहर निकले तो मॉस्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें यह संदेश लगातार जिला प्रशासन द्वारा आम जनमानस तक मीडिया के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है । जिला प्रशासन की सोच एवं संदेश को बेसिक शिक्षा विभाग पिछले मार्च माह से लगे लॉक डाउन से अब तक लगातार मीना राजू मंच की सुगम करता टीम के माध्यम से गांव-गांव घर-घर तक बच्चे बूढ़े दिव्यांग एवं अन्य लोगों को जागरूक करने का अभियान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन शिक्षक एस.एस पाण्डेय के कुशल संयोजकता एवं जनपद की कर्मठ सकारात्मक सोच सहयोगी जुझारू सुगमकर्ता टीम के सहयोग से नए-नए तरीकों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने कहा की वास्तव में जनपद में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में शामिल सुगम करता एवं उनके टीम लीडर श्री पांडे की जितनी सराहना की जाए वह उन सब की मेहनत की तुलना में कम होगी सभी बधाई के पात्र हैं और आशा करते हैं की आगे भी इस अभियान को चलाकर जनपद को कोरोना महामारी से बचाने में अपनी भागीदारी करते रहेंगे कल से जो राखी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है काफी प्रभावशाली साबित होगा उन्होंने जिन सुगम कर्ताओं ने अभी तक अभियान में नहीं जुड़ी हैं उन्हें भी जोड़ा जाए।आज की जागरूकता टीम में विकास खंड राही से रीता सिंह एवं वंदना श्रीवास्तव जगतपुर से सोनम एवं रीता रावत हरचंदपुर से गरिमा गुप्ता डीह से गुंजन वर्मा खीरो से मधु जायसवाल तथा महाराजगंज से प्रियंका पांडेय द्वारा राखी के माध्यम से हंसी खुशी के साथ सामाजिक दूरी सेनीटाइजर एवं मास्क का प्रयोग करें रक्षाबंधन त्यौहार मनाने का संदेश दिया है।अभियान के संयोजक श्री पांडे ने बताया कि इस जागरूकता अभियान को बनाए गए ग्रुप में ग्रामीण क्षेत्र में विशेष रुप से आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्री रोजगार सेवक ग्राम प्रधान पंचायत सेक्रेट्री लेखपाल ई लर्निंग पाठशाला ग्रुप एसएमसी ग्रुप सहित शिक्षकों के सहयोग से गांव-गांव घर-घर घर पर रहें सुरक्षित रहें का संदेश समुचित तरीके से चलाया जा रहा है जिसमें जनपद की मीडिया का उत्कृष्ट एवं प्रभावी सहयोग मिलने से अभियान ग्रामीण क्षेत्र में बखूबी पहुंच रहा है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट