गरीबों में सूखा अनाज बाँटकर कर बताया कोरोना बचाव के उपाय
वाराणसी: जंसा (28 जून 2021)लोक समिति और आशा ट्रस्ट से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण के दौरान परेशानी से जूझ रहे जरूरतमन्द परिवारों को राहत सामग्री वितरित किया। इस नेक पहल के लिये क्रिप्टो रिलीफ इंडिया ने 500 राशन किट का मदद किया है। सोमवार को आराजी लाइन और सेवापुरी क्षेत्र के बेनीपुर, हरसोस, चक्रपानपुर, मिर्जामुराद, बीरभानपुर, रखौना और रामेश्वर गाँव के 70 गरीब, बुनकर व देहाड़ी मजदूरों को राहत सामग्री वितरित किया। राशन किट पाकर सभी के चेहरे खिल गए। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि गाँव में अभी भी बहुत सारे गरीब लोगों के पास राशनकार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, जनधन खाता जैसी सरकारी सुविधा नही है, जिसके कारण उन्हें कोई सरकारी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है, ऐसे परिवार के लोगों को चिन्हित कर राहत सामग्री बांटी जा रही है। एक परिवार के लिये एक सप्ताह के लिए पर्याप्त चावल, आटा, दाल, चाय, चीनी, मशाला, नमक एवं अन्य आवश्यक सामग्री दी जा रही है। इस अवसर पर नागेपुर के ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ने लोगों को राहत सामग्री देने के साथ-साथ साफ सफाई, बाहर नही निकले और एक दूसरे से दुरी बनाकर रहने और सभी लोगों को कोरोना का टिका लगाने की भी अपील किया।
इस अवसर पर नागेपुर ग्रामप्रधान मुकेश कुमार, हरसोस ग्राम प्रधान पूजा वर्मा, ओमप्रकाश, राजेश मास्टर, विनोद, अनीता, सोनी, रामबचन, अमित, श्यामसुन्दर, सीमा, विद्या, चन्द्रकला, मनजीता, नन्दलाल मास्टर, अमित, आशा, सुनील, शिवकुमार, पंचमुखी, मनीष, गोलू, अरविन्द आदि लोग शामिल रहे।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी