सड़क हादसों में 6 लोग घायल

21

मौदहा हमीरपुर। दो अलग अलग सड़क हादसों में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें 4 लोगों की हालत गम्भीर होने पर मौदहा सीएचसी के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया तो 2 लोगों को आईं मामूली चोटों पर उनका ईलाज कर घर भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक में दोहरीकरण का काम कर रहे मानिकपुर जनपद के मारकुंडी थाना निवासी लाला 45, चन्नी 22, देवीदीन 18 और कुसुम 20 भैंस्ता गांव स्थित रेलवे स्टोर से ट्रैक्टर द्वारा सरिया लेकर जा रहे इन चारो युवक जैसे ही कपसा गांव स्थित पहाड़ी के पास पहुंचे तभी ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर में सवार चारो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को वहीं नजदीक के गांव वालों के द्वारा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर लाला व चन्नी के गंभीर चोटे होने पर दोनों लोगों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया और देवीदीन तथा कुसुम का ईलाज कर उनको घर भेज दिया गया।
तो दूसरी घटना के अनुसार कस्बा निवासी सद्दाम 25 व रजीउद्दीन 35 बड़ा चौराहा की तरफ अपनी बाइक द्वारा जा रहे थे तभी रास्ते में मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए, दोनों घायलों को राहगीरों द्वारा कस्बे के सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर दोनों घायलों की गम्भीरता को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Click