दो दिनों से नहीं हुई पेयजल आपूर्ति

47

24 घंटे अंदर फिर मोटर जलने से राजातालाब के कई मोहल्लों में दो दिनों से नहीं हुई पेयजल आपूर्ति

लगे हैंडपंप वह भी खराब होने की वजह से शोपीस के साथ संकट और गहरा गया है

हर घर नल जल योजना की धीमी प्रगति से लोगों में नाराज़गी

वाराणसी (राजातालाब)। क्षेत्र के रानी बाजार, कचनार, भिखारीपुर गांव सहित यहाँ के कई मोहल्ला के लोग पेयजल की संकट से जूझने को एक बार फिर लाचार हुए। भिखारीपुर के ट्यूबवेल का मोटर 24 घंटे के अंदर एक बार फिर जल गया जिसके चलते बुधवार से जलापूर्ति बाधित हो गयी। इस कारण कई मोहल्लों के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यहाँ स्थित ओवरहेड टैंक से पेयजल की आपूर्ति होती है। उपभोक्ताओं का कहना रहा कि बार बार ट्यूबवेल मोटर जलने से पेयजल की समस्या होती है। गांव मोहल्लों में जो हैंडपंप लगे है। वह भी खराब होने की वजह से शोपीस के साथ संकट और गहरा गया है।

राजकुमार गुप्ता, संतोष कुमार, श्रीनाथ गुप्त, सभेलाल, मनोज पटेल आदि लोगों ने कहा कि जल निगम के उदासीनता के चलते जलापूर्ति की समस्या खत्म नहीं हुई। लोगों ने कहा कि निगम को चाहिए कि जले मोटर के स्थान पर ट्यूबवेल में नई मोटर लगवाने के साथ ही जल जीवन मिशन के हर घर नल जल योजना के धीमी प्रगति के लिए कार्यवाही करें। ताकि जलापूर्ति की समस्या हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाए। इसके साथ ही शोपीस बने हैंडपंपों की विभागीय स्तर पर मरम्मत कराया जाए। ताकि जरूरत पड़ने पर लोग पीने के पानी का इस्तेमाल कर सके। इस संबंध में सहायक अभियंता अभिमन्यु सिंह ने बताया कि यहाँ ट्यूबल में नई मोटर लगाई गई थी स्टार्टर में फाल्ट के चलते जल गई जिसे मरम्मत कराया जा रहा है अथवा नया लगवाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी और जल जीवन मिशन के तहत कार्यदाई संस्था एलएंडटी हर घर नल जल योजना पूर्ण करने की निर्धारित अवधि 2025 है कार्य तेजी से चल रहा है शीघ्र कार्य पूर्ण हो जाएगा। वहीं यहाँ के निवासी व्यापारी चंद्रशेखर जायसवाल ने अपने निजी समरसेबुल से लोगों को निःशुल्क पीने का पानी उपलब्ध करा रहे हैं।


रिपोर्ट- राजकुमार गुप्ता

Click