स्वामी करपात्री जी को भारत रत्न प्रदान किया जाए : रामानुज दास

8


ब्रेकिंग प्रतापगढ़ सर्वोदय सद्भावना संस्थान द्वारा विगत वर्षों की भांति इस बार धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी की 40 वीं पुण्यतिथि विश्व कल्याण दिवस के रूप में कविवर डॉक्टर संगम लाल तिवारी भंवर जी की अध्यक्षता में मनाई गई ।परम पूज्य धर्म सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने कहा कि आपका अवतरण जनपद प्रतापगढ़ के भटनी नामक ग्राम में 11 अगस्त 1907 को माता शिवरानी देवी के गर्भ से पंडित रामनिधि ओझा के यहां हुआ था। 19 वर्ष की आयु में देवी स्वरूपा 2 वर्ष की कन्या एवं धर्मपत्नी महादेवी को त्याग कर आत्म चिंतन एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए घर का परित्याग कर दिया ।
आप दोनों हाथों के मध्य जो प्रसाद आता था उतना ही प्रसाद ग्रहण करते थे इसलिए आप करपात्री के नाम से कह लाए।
संतो के साथ 1966 में कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की गोपाष्टमी के दिन संसद भवन के सामने प्रदर्शन करते समय संतो के ऊपर लाठीचार्ज हुआ गोलियां चलाई गई
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Click