धूमधाम से मनाया गया वरिष्ठ पत्रकार डॉ. लक्ष्मी दत्त दुबे की 13वीं पुण्यतिथि

40

विश्वनाथगंज बाजार में स्थित शहीद भगत सिंह एजुकेशन एकेडमी के संस्थापक स्वर्गीय लक्ष्मी दत्त दुबे की 13वीं पुण्यतिथि पत्रकारों व अध्यापिकाओं ने मनाई
प्रतापगढ़।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्व0 लक्ष्मी दत्त दुबे की बेटी डॉ0 पूनम पांडे ने कहा कि मेरे पिता स्व0 लक्ष्मी दत्त दुबे जी आजीवन पत्रकारों के हित के लिए प्रयासरत रहे उनकी यही सोच रही कि कहीं से किसी भी प्रकार से पत्रकारों का कोई अहित न हो खासकर ग्रामीण पत्रकारों का उन्होंने पत्रकार हितों की लड़ाई के लिए उपजा उत्तर प्रदेश पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहते हुए सक्रिय होकर पत्रकार हितों में कार्य करते रहें इसी बीच उन्होंने शहीद भगत सिंह एजुकेशन एकेडमी की स्थापना की
जिसके बाद से एजुकेशन को आगे बढ़ाते हुए उनके बेटे पत्रकार धर्मेंद्र दुबे व बेटी पूनम पांडे ने मिलकर पिताजी के सपनों को साकार कर रही हैं यही उनकी असली श्रद्धांजलि है इस दौरान राजमणि पांडे,रमेश बहादुर सिंह, पूर्व बीडीसी,आशुतोष ओझा, शिवाकांत,राजू,नंदिनी तिवारी, पारुल,जया,तृप्ति,सलोनी,प्रिया, ललिता,नेहा,खुशबू,अर्पिता,मंजू आराधना,सपना,प्रगति,जयोति आदि लोगो ने नम आंखों से सच्ची श्रद्धांजलि देकर पुष्प अर्पित किया
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Click