नगर पंचायत मांधाता के वार्ड नंबर 5 लाखापुर मे पानी के लिए मारपीट होते-होते बाल बाल बची

109

जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद नहीं हो सका जरूरी कार्य। सभासद के द्वारा सबसे प्रथम कार्य कार्य योजना में देने के बाद भी नहीं हो सका यह काम संगम गुप्ता के घर से रमेश लाला के घर तक जिलाधिकारी के द्वारा अधिशासी अधिकारी मांधाता को किया गया था निर्देशित सड़क गड्ढे में तब्दील सड़कों पर भरा है घर का पानी पानी निकालने की नहीं है कोई व्यवस्था। आने जाने के लिए सड़क को दूर नाली का कौन कराए निर्माण
मामला मान्धाता नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 का सड़क गड्ढे में तब्दील गंदे पानी में सडक लोगों का आना-जाना हुआ दुश्वार गंदगी से होकर जाने पर मजबूर जनता पानी का विवाद ले सकता है बड़ा रूप गहरी नींद में नगर पंचायत मांधाता के अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्षा नगर पंचायत मान्धाता प्रतिनिधि भी समस्या से अनजान इस मार्ग पर 100 परिवार का है आम रास्ता आज सुबह सुबह दो पक्षों में गाली गलौज के साथ साथ एक दूसरे का सर फोड़ने को तैयार लोगों के बीच बचाव से टली बड़ी घटना।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

Click