मौदहा में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

45

मौदहा( हमीरपुर) कस्बे के बडी देबी मंदिर से बिशाल जनसमूह के साथ एक सौ ग्यारह मीटर लंबाई का तिरंगा लेकर वंदे मातरम भारत मां की जयघोष के साथ नगर का भ्रमण कर बड़ी देवी मंदिर स्थल पर ही समापन हुआ इस यात्रा में तमाम घोड़े बैंड बाजा व डीजे के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा ।

अमृत महोत्सव आयोजन समिति जनपद हमीरपुर द्वारा निर्धारित किए गए राष्ट्र गौरव यात्रा पूरे जनपद में 19 नवंबर से निकाली जा रही है इसी क्रम में शनिवार की दोपहर 12:00 बजे मौदहा अमृत महोत्सव समिति द्वारा एक सौ ग्यारह मीटर का लंबा तिरंगा लेकर विशाल जनसमूह के साथ राष्ट्र गौरव यात्रा की शुरुआत की गई जिसमें जनसमूह के साथ ही घोड़े ऊंट बैंड बाजा व डीजे के साथ यहां के प्रमुख विद्यालयों गांधी इंटर कॉलेज पालीवाल इंटर कॉलेज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नेशनल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी के छात्र भी इस महा अभियान का हिस्सा बने नगर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करती हुई तिरंगा यात्रा बड़ी देवी प्रांगण में समापन हो गया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ,आशीष सिंह, सदर विधायक युवराज सिंह,किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर सिह, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी,रामदेव सिह, सुरेश भदौरिया, सुनील गुप्ता, राजेंद्र सोनी, बालमीक गोस्वामी ,महिलाओं में ज्योत्सना सिंह, संघ के जिला प्रचारक शिवम, नगर प्रचारक अनुराग, व नगर कार्यवाह उत्तम सिंह सहित तमाम प्रमुख लोग भी साथ चल रहे थे

एम डी प्रजापति रिपोर्ट

Click