नव जागृति संस्थान ने पत्रकार व पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर और अंगवस्त्र किए भेंट

11

अखबार वितरकों को बाटी खाद्य सामग्री

लालगंज (रायबरेली)। ब्यूरो- लालगंज कस्बे के नव ज्योति जागृति संस्थान द्वारा लॉक डाउन के प्रथम दिन से ही क्षेत्र में सेवा भाव का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।संस्थान के द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की व्यवस्था तो की ही जा रही है और साथ ही साथ कस्बे में घूम रहे आवारा बेजुबान जानवरों के लिए भी लगातार हरा चारा उपलब्ध कराकर उनकी भूख को मिटाने का पुण्य कार्य किया जा रहा है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को नव ज्योति जाग्रति सेवा संस्थान ने 34 हाॅकरो को प्रशिक्षु आईपीएस प्रभारी निरीक्षक पलाश बंसल व इंस्पेक्टर राजकुमार पांडेय के द्वारा राशन किट देकर सम्मानित किया गया।संस्थान के द्वारा कोरोना महामारी से सभी को सुरक्षित रखने के लिए लगातार अपने कार्य को कुशलता से करने के लिए 16 मीडियाकर्मियों व 14 पुलिसकर्मियों को गमछा व सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया।इस दौरान आईपीएस पलाश बंसल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए हमें सोशल डिस्टेंस का पालन लगातार करते रहना चाहिए । अगर बहुत ही आवश्यक कार्य हो तभी आप घर से बाहर निकलें।हाथों को अच्छी तरह से साफ करें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें।आपकी सावधानी ही कोरोना से बचाव है।इस मौके पर संस्थान के संस्था अध्यक्ष स्नेह दिक्षित,अभिलाष बाजपेयी, अमरेंद्र यादव , अरुण धानुक, मोहित दीक्षित, जितेंद्र बाजपेयी, मनोज पाण्डेय,प्रभात मिश्रा, गणेश शंकर दीक्षित, अभिषेक त्रिवेदी, सोमू तिवारी, सौरभ यादव सहित संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click