राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लालगंज मंडी समिति को दी करोड़ों की परियोजनाएं।
लालगंज रायबरेली , मंगलवार को नवीन कृषि उत्पादन मंडी लालगंज में सुपर मार्केट व दुकानों का किया शिलान्यास व लोकार्पण बैसवारे की पावन भूमि पर उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंडी समिति लालगंज में 5.30 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने व्यापारियों, किसानों की समस्याओं के निदान के लिए मंडी समिति के अंदर 20 दुकान व बाहर सुपर मार्केट में 10 दुकानों सहित गेट के पुनर्निर्माण, चबूतरा, इंटरलॉकिंग सहित अन्य कई गांवों की परियोजनाओं का शिलान्यास मंडी समिति से किया।
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बैसवारे का किसान व आम जनमानस हमारे सहयोग में हमेशा खड़ा रहता है तो मेरा भी दायित्व है कि अपने जनमानस को अधिक से अधिक प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित कर सकूं।
माननीय मंत्री ने मंडी सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस तरह की सफाई व्यवस्था मंडी समिति में आज दिख रही है ऐसी ही हमेशा बनी रहे जिससे आने वाले व्यापारियों व किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही यह भी कहा कि अगर यह दुकान बनने के बाद शीघ्र उठ जाती है तो जल्द ही मंडी समिति के अंदर व्यापारियों हेतु 20 और दुकान बनवाने का कार्य करूंगा।
इसके बाद माननीय मंत्री ने उतरा गौरी की पावन भूमि में पहुंचकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर उतरागौरी से बाजपेईपुर जाने वाले मार्ग का मरम्मतीकरण व ग्राम पंचायत चिलौला में इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया।
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने उतरागौरी में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं तो हारा हुआ सांसद हूं लेकिन आपकी सेवा में सदैव तत्पर हूं,आगे भी आपका सम्मान करता रहूंगा। आपके कर्ज का बदला आपका सम्मान बढ़ाकर उतारूंगा। कार्यक्रम का संचालन भाजपा विधानसभा मीडिया संयोजक सुशील शुक्ला के द्वारा किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडे , शिव प्रकाश पांडे पूर्व मंडल अध्यक्ष ,आशुतोष शुक्ला , कार्तिकेय शंकर बाजपेई, जितेंद्र सिंह बच्चा , मनोज अवस्थी , राजेश निर्मल, मोहम्मद खलील,आदित्य मिश्रा,यतीन चौहान, रवी सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
नवीन कृषि उत्पादन मंडी लालगंज में उद्यान मंत्री ने दुकानों का किया शिलान्यास
Click