रायबरेली-कोरोना में प्रतिबंध होने के बावजूद रायबरेली सिटी में महाबली नाम से जिम संचालन होने की शिकायत पर मंगलवार को एसडीएम सदर अंक्षिका दीक्षित ने शहर कोतवाली पुलिस के साथ जिम में छापा मारा। शिकायत सही मिलने पर इस जिम पर धारा 188 के तहत को सीज कर दिया गया। इस कार्रवाई से खलबली मच गई।
कोरोना काल में शासन स्तर से जिम,स्वीमिंग पूल,पिक्चर हाल के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। स्थानीय स्तर पर भी जिला प्रशासन ने स्वीमिंग पूल और जिम आदि स्थलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद शहर में स्थित महाबली नाम से जिम के संचालन की सूचना एसडीएम सदर अंक्षिका दीक्षित मिली
एसडीएम सदर ने सदर कोतवाली पुलिस के साथ शहर में स्थित कई जिमो में छापा मारा।साथ ही स्वीमिंग पूल में भी जाँच करने पहुँची। कोरोना के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर एसडीएम सदर ने बताया कि जो भी नियमो का उल्लंघन करेगा उसके संचालक के विरुद्घ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल एसडीएम कार्यवाही से शहर में हड़कम्प मच गया,जो चोरी छुपे नियमो का उल्लंघन कर रहे हैं।
अनुज मौर्य रिपोर्ट