निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

6

विकास खंड तारुन के ग्राम पंचायत तारापुर में गत रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान सुनील कुमार के सौजन्य से किया गया। शिविर में एस. डी. सिंह मेमोरियल पॉली क्लीनिक गोशाईंगंज के जनरल फिजीशियन डॉ. आलोक सिंह और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा सिंह ने 137 पुरुष और 103 महिला रोगियों का पंजीकरण करके निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण किया और मुफ्त में दवाओं का वितरण किया। डॉ. आलोक सिंह ने बताया कि व्यक्ति के नियंत्रित जीवन शैली, संतुलित खान-पान एवं उचित शारीरिक श्रम अथवा नियमित व्यायाम करने से ही अधिकतर बीमारियों से बचा जा सकता है। डॉ. आकांक्षा सिंह ने अशिक्षा, अनहाईजीनिक रहन-सहन और असंतुलित आहार को महिलाओं की अधिकतर बीमारियों का कारण बताया। उन्होंने इससे बचने की सलाह दी।

शिविर में फूड न्यूट्रनिस्ट डॉ. ऋचा सिंह ने रोगियों एवं उनके साथ आए तीमारदारों को संतुलित भोजन शैली के उपयोग से कैसे स्वस्थ रहें इसकी जानकारी दी। प्राथमिक विद्यालय तारापुर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर में मधुमेह, श्वांस रोग, फेफड़े और अनेक प्रकार के महिला रोग आदि से सम्बन्धित रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उनकी निःशुल्क बी.पी., शुगर आदि की जांच की गई। शिविर के आयोजन में अरुण कुमार वर्मा (प्र.अ.), छेदी गोस्वामी, शिवम, शुभम वर्मा, निखिल, शमशेर आलम, शुभम वर्मा आदि लोगों का भरपूर सहयोग रहा।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click