पीड़िता ने शिवगढ़ थाने में तहरीर देकर रिश्तेदार पर लगाया आरोप
रायबरेली। दोनों नेत्रों से दिव्यांग बेसहारा विधवा महिला से उसके रिश्तेदार ने पारिवारिक लाभ के आए 30 हजार रुपयों में से 15 हजार रुपए लिए। जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाने ने शिवगढ़ थाने में की है। विदित हो कि दोनों नेत्रों से दिव्यांग विधवा महिला शांति देवी ग्राम सलीमपुर थाना नगराम, जनपद लखनऊ की रहने वाली हैं जिसने अपने एक रिश्तेदार के ऊपर आरोप लगाया कि उसके के पति की मृत्यु 4 साल पहले हो गई थी। पति की मृत्यु पश्चात उसके खाते में परिवारिक लाभ के 30000 रुपए आए थे। आरोप है कि जब पीड़िता के खाते में 30 हजार रुपए आये तो शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रानी खेड़ा गांव का रहने वाला रामनरेश उसके साथ बैंक गया और बैंक में 30 हजार रुपए निकाले जिसमें से अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उससे 15 हजार रुपए ले लिए। महिला का आरोप है कि 4 साल बीत गए न उसे अन्य किसी योजना का लाभ मिला न विधवा पेंशन मिली महिला अपनी बेटी के साथ रविवार को शिवगढ़ थाने पहुंची और अपने रिश्तेदार के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।