नोडल अधिकारी ने क्वॉरंटीन सेंटर का किया निरीक्षण

14

सफाई व्यवस्था पर जताया असंतोष

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा)। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाए गए आश्रय स्थल राजकीय इंटर कॉलेज सुगिरा का नोडल अधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। सफाई व्यवस्था सही न पाए जाने पर उन्होंने असंतोष जताया। नोडल अधिकारी ने उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ मोहम्मद अवेश को सफाई व्यवस्था को सही कराए जाने को कहा। राजस्व विभाग के जिन अमीनों की ड्यूटी लगाई गई है उनको पेड़ की छांव में बैठा पाने पर उन्होंने कहा कि वह भी अपने कार्य का दायित्व नहीं निभा रहे हैं।

शासन से आए नोडल अधिकारी राहुल सिंह के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सुंगिरा को जो स्वास्थ्य महकमा के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है उसका निरीक्षण किया इस दौरान आश्रय स्थल में मौजूद परिवार के घनश्याम निवासी कनकुआ ने सैनिटाइजर व साबुन उपलब्ध न कराए जाने की शिकायत की। वोडल अधिकारी ने विभाग के जो कर्मचारी वहां पर तैनात किए गए हैं उनको अपने कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश देने के लिए कहा। उप जिलाधिकारी मोहम्मद अवेश ने बताया कि फैसिलिटी सेंटर स्वास्थ्य द्वारा संचालित किया जा रहा है। सारी जिम्मेदारियों का निर्वहन उन्हीं के द्वारा कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के स्वीपर के द्वारा ही वहां सफाई की जा रही है। साबुन व सैनिटाइजर उपलब्ध न कराए जाने के संबंध में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह जिम्मेदारी स्वास्थ्य महकमा की है जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि आश्रय स्थल शुरू हुए अभी 2 दिन हुए हैं। धीरे-धीरे व्यवस्थाएं सुधर जाएगी।

इस मौके पर आशुतोष चौबे औषधि निरीक्षक महोबा आश्रय स्थल में मौजूद डॉक्टर अमरीश राजपूत व भूपेंद्र अवस्थी, प्रभात पटेरिया , एएनएम जूली सिंह आदि उपस्थित रहे।

Click