पट्टा नियमों को तांक में रख नगारा, बराना, स्योंढी में हो रहा अबैध खनन

23

लाल सोने की चाह में धरती का 40 से 80 फिट सीना चीर कर रहे अबैध खनन।

पनवाड़ी/महोबा , विकास खण्ड पनवाड़ी के ग्राम नगारा बराना एवं स्योंढी में प्रशासन द्वारा किसानों की भूमि को समतल एवं उपजाऊ बनाने के उद्देश्य से निजी भूमि के पट्टे किये गए थे। इसी के सबब बालू माफिया रात के अँधेरे में भी उठा रहे है इसका पूरा लाभ बिभाग की ओर से मानकों के अनुरूप खेतों में बालू को हटाकर किसानों की भूमि को समतल बनाकर उपजाऊ भूमि का मानक बताया जा रहा है. परन्तु बालू माफिया मानकों को दरकिनार करते हुए 40 से 80 फिट तक गहराई से बालू निकालने में तलनीन बने हुए हैं।

खनिज बिभाग उपरोक्त बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा हैं। सूत्रों की अगर माने रात के अँधेरे में बालू भरे डम्फरों को बिना किसी डर के निकालकर बिभाग को लाखों रूपए की क्षति पहुंचाई जा रही है।

वहीं नगारा, बराना, स्योंढी में लाल सोने की चाह में किसानों की भूमि को समतल करने के बजाए तालाब बना चुके है. और वहीं बालू से भरे ओवर लोड ट्रैंको ने अंग्रेजो के ज़माने के बने पुलों की दुर्दशा बना डाली.एंव ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें छतिग्रस्त हों चुकी जिससे विद्यालय जाने वाले बच्चों एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click