निर्माण रोके जाने पर सदमे में आकर पीड़ित ने तोड़ा दम

11

रिपोर्ट – बिस्मिल्ला ख़ान

अयोध्या । खबर यूपी के जनपद अयोध्या से है जहां पर पट्टे की जमीन पर निर्माण कर रहे दो पक्षों में हुई कहासुनी को लेकर विपक्षियों ने पीड़ित की दीवार ढहा दी जिसके चलते 28 वर्षीय इमरान इस सदमे को बर्दाश्त ना कर सका और बेहोश होकर गिर पड़ा जिसको अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई ।

मृतक की फोटो

तो वही दूसरी तरफ मृतक के परिवार जनों का कहना है की 28 वर्षीय इमरान की मौत पुलिसिया उत्पीड़न से हुई है फिलहाल इस मामले को लेकर जब मीडिया कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक एसपीआरए अयोध्या से बातचीत की तो पुलिस अधीक्षक एसपीआरए शैलेंद्र सिंह ने भी प्रथम दृष्टया इमरान की मौत को हार्ट अटैक बताया फिलहाल पूरा मामला अयोध्या जनपद बीकापुर के ग्राम सभा सोनबरसा मुस्लिमीन का है। ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया 2018 में 17 लोगों को पट्टे की जमीन दी गई। फिर बाद में इस जमीन पर स्टे हो गया जिसके चलते सभी चयनित पट्टेदारो का खाता न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया फिर भी दोनों पक्षों की तरफ से दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था। जब इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई तो स्थानीय पुलिस ने निर्माण कार्य करने से मना कर दिया और कुछ ग्रामीणों द्वारा दीवार को गिरा दी गई जिसके चलते 28 वर्षीय इमरान की इस सदमे से मौत हो गई।

Click