पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या को लेकर अधिवक्ता सभा ने सौंपा ज्ञापन

16

रायबरेली। समाजवादी अधिवक्ता सभा जनपद रायबरेली के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रायबरेली के माध्यम से प्रतापगढ़ जनपद के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या के संबंध में एक ज्ञापन देने का काम किया गया

ज्ञापन में समाजवादी अधिवक्ता सभा के द्वारा मांग की गई की जनपद प्रतापगढ़ में एबीपी समाचार चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के हत्यारों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करके इस मुकदमे का एफटीसी ट्रायल कराते हुए शीघ्र निर्णय कराया जाए आगे उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए जिससे भविष्य में उनके परिवार के साथ कोई घटना माफिया की ओर से न कारित करी जा सके सोलापुर श्रीवास्तव के परिवारी जनों को 50 लाख का आर्थिक सहयोग सरकार की ओर से दिया जाए पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।

ज्ञापन देते समय अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष गोविंद बहादुर सिंह एडवोकेट, अधिवक्ता सभा के जिला महासचिव शुभम श्रीवास्तव एडवोकेट, संगठन के उपाध्यक्ष आनंद दिक्षित, संगठन के कोषाध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, आरके शुक्ला जिला सचिव, अखिलेश यादव एडवोकेट, शशांक पटेल एडवोकेट, दिवाकर समाजवादी, अंकित यादव ,अभिषेक श्रीवास्तव एडवोकेट ‘दादा’ अभिषेक श्रीवास्तव ‘राहुल’, कौशलेंद्र तिवारी, अनिल यादव, निखिल सोनकर, आलोक, विभव यादव, तुषार भारती उपस्थित रहे।

Click