चित्रकूट । शनिवार को अस्पताल में भर्ती मरीज के इलाज में लापरवाही बरत रहे सवाल- जवाब करने पर डाक्टर द्वारा पत्रकार पर अभद्रता की गयी। पत्रकार ने डाक्टर की शिकायत सीएमओ सहित जिलाधिकारी से की है।
बताते चले कि मारकुण्डी निवासी सुनील कुमार के पैर में सडन होने के कारण करीब एक हफ्ते से ज्यादा जिला अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज एक संविदाकर्मी डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है, जिसमें घोर लापरवाही बर्ती जा रही है। शनिवार को डॉ काफी विलम्ब से पहुंचे। इस बीच उनके इंतजार में काफी संख्या में मरीज बैठे हुए थे। सीएमएस के फटकार के बाद अस्पताल पहुंचने पर डॉ ने मरीजों के आर पूरा गुस्सा हो गये। इसी बीच सुनील को देखने के लिये पत्रकार ने डाक्टर से अनुरोध किया। जिस पर डाक्टरअभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए देख लेने की धमकी दे डाली। इसके बाद डॉक्टर ने उक्त मरीज का इलाज करने से इन्कार कर दिया है और उसे इलाहाबाद के लिये रिफर कर दिया। हालांकि सीएमएस ने उक्त मरीज के इलाज की व्यवस्था अस्पताल में ही ठीक होने तक करने का आश्वासन दिया है। उधर प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी ने इस घटना पर गहरा अक्रोश जातते हुए जिला प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करा दोषी डाक्टर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
डीएम शेषमणि पांडेय ने कार्यवाही करने की बात कही है।