पम्प ऑपेरेटरों ने जिलाधिकारी के यहाँ पंजीकरण के लिए लगाई गुहार

16

रिपोर्ट महेंद्र कुमार गौतम

जालौन (यूपी) । जनपद जालौन में जलसंस्थान के द्वारा पम्प ऑपरेटरों कई बर्षो से कार्य के लिए रखा गया है लेकिन अभी तक उनके पंजीकरण नही हुए है जिसको लेकर जनपद के अलग अलग तहसील से पम्प ऑपरेटर इक्कठा हुए और जनपद के आला अधिकारियों के दरवाजे खटखटाये ओर अपनी बात सुनाई की हम लोगो को ठेकेदार के द्वारा 2 हज़ार से तीन हज़ार तक का बैतन दिया जाता है लेकिन हम सभी को कोई भी ऐसा प्रूफ नही दिया गया है जिससे हम यह कह सके कि हम जल संस्थान में कार्यरत है। जबकि कोरोना जैसी महामारी में हम लोगो ने जी जान से मेहनत की है लेकिन अभी तक कोई भुगतान नही हुआ है। जिसकी वजह से हम सभी भूखो मारने की तगार पर है । जिसकी वजह से पम्प ऑपरेटरो ने मिलकर जिलाअधिकारी के यहाँ जाकर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर पम्प ऑपरेटर राहुल सिंह सेंगर,सोनू सिंह,कमलकांत,सोवरन सिंह,जगदीश,रोमी,पवन कुशवाहा,जीतू,प्रमोद,चंद्रभान,रामरतन सिंह,अतुल,मनीष श्रीवास्तव,प्रेम किशोर,विजय सिंह,विनोद कुमार,मोहम्मद इरफान,इमरान अंसारी,अब्दुल बकार,असफाक शाह, रोहित वर्मा इकाई जालौन,धरम सिंह माधौगढ़ आदि मौजूद रहे

Click