पशु क्रूरता पर अवेयरनेस को लेकर चैरी एनिमल वेलफेयर के लिए फण्ड रेजिंग प्रोग्राम का हुआ आयोजन

40

रायबरेली जिले के इतिहास मे पहली बार द ट्रायपॉड व चैरी एनिमल वेलफेयर द्वारा पशु क्रूरता पर अवेयरनेस व चैरी एनिमल वेलफेयर के लिए फण्ड रेजिंग प्रोग्राम का आयोजन “बैठक” के माध्यम से इन्दिरा गार्डेन रायबरेली मैं किया गया,जिसमे चैरी एनिमल वेलफेयर/एक्सीडेंटल जीव आश्रय के फाउंडर व उत्तरप्रदेश एनिमल वेलफेयर बोर्ड रायबरेली के सदस्य विनय सिंह द्वारा एनिमल अवेयरनेस पर उपस्तिथ लोगो को बताया गया टीम को घायल पशु की सूचना मो.नं- 7275584500 पर 24*7 दी जा सकती है,

घायल पशु को जिले के पहले एक्सीडेंटल जीव आश्रय भेजने के लिए बताया गया,रोड पर गम्भीर घायल बेजुबानो का इलाज असम्भव है,जिसके लिए उसे शेल्टर पर भेजे जहाँ वह सभी मौसम मैं सुरक्षित होने के साथ उसकी देखभाल होती रहे

,साथ ही साथ कहि भी पशु क्रूरता पर चुप न रहे,उसे स्वयं रोके या चेरी एनिमल वेलफेयर को सूचना दे व मामूली रूप से घायल बेजुबानो के लिए फर्स्ट एड कैसे कर सकते वो भी बताया गया।द ट्रायपॉड से मो.अनस द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन से लोगो को अपनी छुपी हुई प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला जिसमे स्टोरी टेलिंग,रैपिंग,पोएट्री,सिंगिंग आदि रहा,लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया,उपस्तिथ लोगो द्वारा एनिमल अवेरनेस पर प्रोग्राम को सराहा व फण्ड रेजिंग को सफल बनाया और अपील की गई कि इस तरह के प्रोग्राम होते रहने चाहीये,ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके

कार्यकम को सफल बनाने मे रोट्रेक्ट क्लब,सनराइज कंप्यूटर क्लासेज,न्यू संगम बस सर्विस,विंटेज कैफ़े व मुम्बई से आर जे सिद्धू का सहयोग रहा,मौके पर अरविंद श्रीवास्तव व राइजिंग स्कूल स्टाफ,रोट्रेक्ट क्लब से तैयब,सुरजीत कश्यप सभासद,आर जे अंकुर,आर जे ऋषि,आदित्य,जितेंद्र,
आकांक्षा,अनस,विनय शिवांश,संजय,अभिषेक,सुमित,निशा,शिवा,यासीन,विवेक,दिव्येन्दु,पूर्वी इत्यादि उपस्तिथ रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click