पशु चिकित्सालय कटरा गुलाब सिंह के निर्माणाधीन भवन में घटिया सामाग्री के प्रयोग के चलते गुणवत्ता का अभाव साफ नजर आ रहा है।लेकिन सूचना के बावजूद विभाग के अधिकारी अनजान बने हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कटरा गुलाब सिंह का वर्षों पुराना चिकित्सालय भवन जर्जर हो चुका था।पशुपालन विभाग करीब पैंतीस लाख रुपए की लागत से नये भवन का निर्माण करा रहा है।किंतु भ्रष्टाचार में लिप्त विभागीय अधिकारी सूचना के बावजूद निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने की जहमत नहीं उठाना चाहते हैं।गुणवत्ता विहीन निर्माण की गवाही कार्य स्थल पर रखी घटिया दर्जे की ईंटें स्वयं दे रहीं हैं।अब तक चुनीं गयी दीवारों में मजबूती हेतु नमीं बनाए रखने के लिए पानी का छिडक़ाव भी नहीं किया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि सीमेंट,गिट्टी और मोरंग का मिश्रण भी निर्धारित अनुपात में नहीं हो रहा है।इससे भवन की मजबूती प्रभावित हो सकती है।कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य की गुणवत्ता में की जा रही लापरवाही की चर्चा आम है लेकिन अधिकारी मौन हैं। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
पशु चिकित्सालय कटरा गुलाब सिंह के निर्माणाधीन भवन में घटिया सामग्री
Click