पहाड़पुर शराब कांड में जिला प्रशासन ने शराब ठेके को किया ध्वस्त

8

पहाड़पुर शराब कांड में जिला प्रशासन ने शराब ठेके को किया ध्वस्त

रायबरेली-उत्तर प्रदेश के रायबरेली में महराजगंज तहसील कब पहाड़पुर शराब कांड के सूत्रधार जिस शराब ठेके से शराब बेची गई थी उसको आज जिला प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया है. जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. इससे पहले जिला प्रशासन ने आरोपी के गांव में बने घर को शील किया था।. जिला प्रशासन का साफ संकेत है कि जो भी जहरीली शराब कांड के माफिया हैं उनकी संपत्ति को जब्त और नेस्तनाबूद करने का काम किया जाएगा. आज दोपहर को एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने पूरे दल बल के साथ महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाडपुर ग्राम पहुंचे और शराब के ठेके को ध्वस्त कराया. इससे पहले ठेके में जो भी शराब रखी हुई थी उसको प्रशासन ने जब्त कर लिया था।

जारी रहेगी कार्रवाई 


जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि इसी शराब के ठेके से जहरीली शराब की बिक्री हुई थी जिसमें कई लोगों की मौत हुई है व अन्य लोगो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं जिला प्रशासन पूरे मामले में बहुत ही सख्त रुख अपनाए हुए है. अभी यहां पर जो भी माल रखा हुआ था उसको थाने की सुपुर्दगी में दिया और शराब की जो दुकान चल रही था उसे तोड़ दिया गया है. इसी तरह से जो भी शराब माफिया हैं उनकी संपत्ति तलाशी जा रही है. जहां-जहां इनकी संपत्तियां मिलेंगी हम उसको कब्जे में लेकर के तोड़ेंगे. जब्तीकरण की कार्रवाई अभी चल रही है. आज भी ठेके को ध्वस्त किया किया गया है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click