रायबरेली। ग्रामीणों व परिजनों की मदद से किसी तरह महिला का शव नहर से निकाला जा सका वहीं काफी खोजबीन के बाद भी दोनों बच्चियों का कहीं अता पता ना चलने पर प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया।
बताते चलें की मंगलवार की देर शाम पूरे पंडित मजरे चंदापुर निवासिनी जहरुननिशा ( 25 वर्ष ) पत्नी मो. इस्माईल की अपनी ननद से कहासुनी हो गयी।
मौके पर पति नें अपनी पत्नी को ही फटकार लगा मामले को शांत करा दिया। जिस पर ससुराल में रोज रोज की अंतर्कलह एवं प्रताड़ना से आजिज महिला द्वारा देर रात करीब 12 बजे घर से अपनी दो बच्चियों आयशा बानो (3 वर्ष), इरम बानो (10 माह) को लेकर पास स्थित डीह रजबहे में कूद अपनी जान दे दी।
मालूम हो की महिला के पति एवं परिजनों द्वारा देर रात घर पर जहरुननिशा एवं दोनों बच्चियों को ना देख आस पड़ोस नाते रिश्तेदार एवं मायके में खोजबीन की गयी। बुधवार की भोर सड़क किनारे चप्पल व नहर की पटरी पर फोन मिलने पर किसी अनहोनी घटना की आशंका से ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों के प्रयास से नहर में काटा व जाल डालने पर महिला का शव तो मिल सका किन्तु (नहर) रजबहे की गहराई अधिक होने एवं पानी का तेज बहाव होने के चलते बच्चियों का कहीं अता पता ना चला। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर एसडीआरएफ की टीम बुलाई गयी।
मौके पर कप्तान आलोक प्रियदर्शी नें पहुंच परिजनों से बात कर बच्चियों का शव जल्द खोजें जाने की बात कहीं। फिलहाल पुलिस द्वारा महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
खबर लिखे जाने तक एसडीएम धीरज श्रीवास्तव, सीओ अरुण कुमार की मौजूदगी में पुलिस बल एवं एसडीआरएफ टीम के गोताखोरो के साथ बच्चियों की खोजबीन डीह रजबहे में कराई जा रही।
- अशोक यादव एडवोकेट