पासी और ब्रह्मण की राशि एक – इन्द्रजीत सरोज

185

ऊंचाहार रायबरेली

चुनाव आते ही सभी पार्टियों ने जातीय समीकरण साधना शुरू कर दिए हैं ऊंचाहार विधानसभा में प्रभावी मानी जाने वाली पासी जाति को अपने पाले में करने के लिए वर्तमान विधायक द्वारा विशाल पासी कार्यकर्ता सम्मेलन बटोही रेस्टोरेंट के बगल स्थित विधायक के प्लाट पर आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे व वर्तमान सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज थे कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि का कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया अपने संबोधन में इंद्रजीत सरोज ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला श्री सरोज ने कहा कि भाजपा द्वारा बोले गए झूठ की वजह से वह विधानसभा का चुनाव हार गए क्योंकि मोदी जी ने बोला था कि भाजपा सरकार आते ही सभी के खाते में पंद्रह पंद्रह लाख आएंगे उन्हीं के बहकावे में जनता आ गई और जिस प्रत्याशी को पिछले चुनाव में 3500 वोट मिली थी उसे 92000 मिल गई और वह चुनाव जीत गया भाजपा सरकार में हर जगह लूट मची पड़ी है साथ ही श्री सरोज ने कहा की पंडित व ब्राह्नण की राशि एक ही है इसलिए सभी पासी समाज के लोग सपा से विधायक मनोज पांडे को वोट देकर विधायक बनाने का काम करें कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा बुजुर्गों को कंबल वितरित किया गया इस मौके पर श्री राम पासी, संजय सिंह, मिश्रीलाल पासी, जगतपाल पासी, रेहान कजियाना सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Click