पीएचसी के सीएचओ की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप

7

कोविड की दवा देने के लिए अमवा गांव गया था स्वास्थ्य कर्मी ।

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बांदा। बिसंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ के पद पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी कोविड की दवा देने के लिए अमवां गांव गया, वहां पर हादसे में उसकी संदिग्ध मौत हो गई। मृतक के कांस्टेबल पिता ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मौके पर मृतक का बैग और पर्स आदि भी नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कानपुर के बर्रा विश्व बैंक के समीप रहने वाला आकाश सचान (27) पुत्र मनोज बिसंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ पद पर तैनात था। 9 मई को कोविड कंट्रोल रूम में उसकी ड्यूटी लगी थी, वह दवा देने के लिए अमवां गांव गया था। वहीं पर हादसे में उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उसके बेटेे की हत्या की गई है। मृतक के पिता इटावा में कांस्टेबल के तौर पर तैनात हैं। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। मौके से मृतक का हेलमेट, बैग और पर्स भी नहीं बरामद हुआ।

Click