प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया मूल मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहाकि कोरोना महामारी में मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं। 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटे बंद करके घर के दरवाजे या बालकनी में मोमबत्ती, दिया, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट जरूर जलाएं। उस समय जब घर की लाइटें बंद करेंगे चारों तरफ हर व्यक्ति एक-एक दिया जलाएगा तब प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा। जिस एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं ए उजागर होगा। उस प्रकाश में उस उजाले में उस रोशनी में हम अपने मन में यह संकल्प करे कि हम अकेले नहीं हैं-हम अकेले नहीं हैं। मोदी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन के दौरान एक जगह इकट्ठे ना हो, सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। नहीं पार करनी है घर की लक्ष्मण रेखा। कोरोना महामारी से पहले अंधकार के बीच हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है। जो इस कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित है। हमारे गरीब,भाई, बहन उन्हें कोरोना संकट से पैदा हुई निराशा से आशा की तरफ ले जाना है। इस कोरोना संकट से अनिश्चितता पैदा हुई है उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की ओर बढ़ना है। मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन ईश्वर का रूप है। आज कोई अकेला नहीं है एक अरब 30 करोड़ देश जनता जनार्दन एक साथ है।