पीड़िता चीखती रही पुलिस बैठी रही

22

दो थाना मिलकर भी नहीं करा पाए निपटारा, सीओ जगमोहन सिंह लालगंज को देनी पड़ी दखल

रिपोर्ट – अंशुमान

उदयपुर सांगीपुर (प्रतापगढ़) । दो पक्षों की जमीनी विवाद में हुई मारपीट में 2 दिन बीत जाने पर पीड़ित को नहीं मिला इंसाफ। दबंग के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्यवाही ग्रामीणों ने पीड़िता के साथ मिलकर थाना सांगीपुर का किया घेराव। पीड़िता का आरोप पुलिस ने दीनानाथ पुत्र छोटे लाल से पैसे लेकर अब तक नहीं की FIR दर्ज। फिर लोगो का हुजूम इतना उमड़ा कि सांगीपुर थाना और उदयपुर थाना मिलकर भी मामले को नहीं निपटा पाए। आखिर में सी ओ जगमोहन सिंह को आना पड़ा। सी ओ ने पीड़ित पछ की बातो को सुना और अपराधी के खिलाफ जल्द से जल्द कारवाही का पीड़िता को आश्वासन दिया। सवाल ये है कि पुलिस इतने देर से क्यों जागती है? जब कार्यवाही ही करनी है तो लोगो का जमावड़ा ही क्यों लगवाती है?

आए दिन दोनों थानों में ऐसे कारनामे होते रहते है जहा सरकार जल्द से जल्द निपटारा का वादा करती है, वहीं पुलिस मामले को लटकाती नजर आती है। गरीब पीड़ितों को इंसाफ इतने देर से क्यों मिलता है? एक तरफ सरकार कहती है सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें दूसरी तरफ पुलिस ऐसे मामले लाकर सोशल डिस्टेंसिग की धाजिया उड़वाती रहती है।

Click