कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र की पीड़ित ने पुलिस व् ग्राम प्रधान पर पंचायत लगाकर कीमत तय करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार को पीड़ित ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियो ने जाँच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया है।
पीड़ित परिवार के अनुसार 5 अप्रैल को उनकी बेटी खेत शौच के लिए गई थी। कुछ देर बाद उसके चीखने की आवाज़ सुन लोग पहुंचे। जहाँ दो युवक रवि और मोनू उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहे थे। मौके से रवि को पकड़ लिया गया जबकि मोनू फरार हो गया। पुलिस को घटना की सूचना देकर आरोपित रवि को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस की पूंछ-तांछ में रवि ने बताया कि पीड़ित के साथ वह स्कूल में पढ़ता है।
पुलिस के पीड़ित को घर पंहुचा कर आरोपित को थाने लेकर चली गई। पीड़ित के पिता ने बताया वह घर भी नहीं पंहुचा था कि ग्राम प्रधान का फोन आया और उन्होंने तत्काल घर बुलाया। वह प्रधान के घर पंहुचा। जहाँ आरोपित, पुलिस, आरोपित के घर वाले व् ग्राम प्रधान अपने कई लोगो के साथ बैठे थे। सभी लोगो ने उससे समझौता करने की बात पर जोर देना शुरू कर दिया, उन्होंने बेटी की अस्मत की कीमत 80 हज़ार रुपये लेकर चुप बैठने की बात कही। पंचायत की बात न मान कर वह घर चला आया। पुलिस को शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की। मजबूरन आज उन्होंने लॉक-डाउन के हालात में इन्साफ पाने के लिए मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है।
जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत होने के बाबत सीओ मंझनपुर ने बताया कि मामला अभी तक उसके संज्ञान में नहीं आया है। शिकायत मिलने पर आरोपों के क्रम में दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Click