● महिला हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण।
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा:– पुलिस अधीक्षक बाँदा ने आज शहर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया साथ ही थाना परिसर में साफ सफाई व अभिलेखों का अवलोकल किया साथ ही महिला हेल्प डेस्क को भी देखा ।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक बाँदा अभिनन्दन ने आज थाना कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण किया साथ ही थाना परिसर, कार्यालय में साफ-सफाई देखी व अभिलेखों का अवलोकन किया, अभिलेखों को अद्यावधिक करने के साथ-साथ उनमे टिप्पणीयो को समय समय पर अंकित करने हेतु निर्देशित किया व लम्बित विवेचनाएं हिस्ट्रीशीटरो की चेकिंग वांछित, वारंटी, टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत सुनिश्चित करने के साथ साथ महिला सम्बन्धी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा कि थाना कार्यालय एवं परिसर की साफ सफाई को और भी अच्छा करने की आवश्यकता है साथ ही अभिलेखों का रख रखाव भी उच्च कोटि का करने की आवश्यकता है इस का अनुपालन सुनिश्चित करे ।
महिला हेल्फ़ डेस्क का लिया जायजा
थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों को निर्देशित किया कि हेल्प डेस्क पर शिकायत लेकर आने वाले शिकायतकर्ताओ की शिकायत का निस्तारण कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराते हुए सम्बन्धित हल्का तथा बीट कर्मचारियों को अवगत करायेंगे तथा जल्द से जल्द निस्तारण करायेंगे।