पुलिस की कार्यशैली से परिचय कराने के लिए..

68

वाराणसी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की एसपीसी की छात्राओं को कोतवाली लाया गया जहाँ पर महराजगंज व बछरावा कोतवाल ने छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली से परिचय कराते हुए सैल्यूट करने व एस आई डी पी सिंह ने मार्च करने आदि के तरीके सिखाए।

एस पी सी नोडल अधिकारी डाक्टर अनीता सिंह व विद्यालय की शिक्षिका प्राची शुक्ला के नेतृत्व में एस पी सी की दर्जनों छात्राये कोतवाली पहुंची। छात्राओं को कोतवाल श्याम कुमार पाल व एसआई डीपी सिंह ने निर्भीकता से पुलिस से बात करने व शिकायत दर्ज कराने के तरीके बताएं। इसके अलावा सीसीटीएनएस , महिला हेल्प डेस्क , अलावा माल खाना , आदि की जानकारी दी।

बछरावां कोतवाल नारायण कुमार कुशवाहा व एस आई डी पी सिंह एसपीसी कैडेट को सेल्यूट करना मार्च करना व आगे पीछे मुड़ने के कमांड सिखाई।

छात्राओं को जानकारी देते हुए कोतवाल श्याम कुमार पाल ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में धैर्य ना खोये, हमेशा निर्भीक व निडर रहे, अपनी समस्याओ को तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर अवगत कराये महिला सिपाही शगुन शर्मा ,उर्वशी सिंह, अनिता सिंह, आदि ने छात्राओं से वार्ता कर उनका मनोबल को बढ़ाया। इस दौरान छात्राओ में पुलिस की कार्यशैली से परिचय करते हुए काफी उत्साह देखा गया।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click