परशदेपुर (रायबरेली) कस्बे की मंदिर में हुई चोरी के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाये गे युवक को पुलिस द्वारा न छोड़ने से नाराज़ परिजनों ने सलोन- जायस मार्ग को जाम कर दिया।।सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी पंकज राज शरद ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।डीह थानाप्रभारी पवन प्रताप के समझाने पर जाम खुल पाया।
बताते चले कि 28 अगस्त को माता मिधुरिन मंदिर पर चोरो ने धावा बोलकर मंदिर में लगे घंटे ,लाकेट और कुछ पैसे चुरा लिए थे।जिसके खुलासे के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।बीते शुक्रवार को चौकी इंचार्ज पंकज राज शरद पूछताछ के लिए नाज़िम पुत्र नादिर निवासी परशदेपुर को चौकी ले आये।जब नाज़िम के घर वाले चौकी गए तो पुलिस ने उनसे बोला कि वो चोरी में संधिद्ग है पूछताछ के बाद छोड़ा जायेगा।मंगलवार को सुबह लगभग 8.30 पर नाज़िम की पत्नी और माँ के साथ परिवार वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सलोन जायस मार्ग पर बैठ गए।देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में भीड़ इकठा हो गई।चौकी इंचार्ज ने समझाने की कोशिश की पर घर वालो की मांग थी कि पहले नाज़िम को छोड़ा जाय तो जाम हटाएंगे।देखते ही देखते डीह और नसीराबाद की पुलिस भी मौके पर पहुच गई और रोड पर लगी भीड़ को हटवाया।थाना प्रभारी पवन प्रताप सिंह ने नाज़िम के घर वालो को आश्वस्त किया कि अगर नाज़िम निर्दोष है तो उसको छोड़ दिया जायेगा तब नाज़िम के परिवार वाले अपने घर को लौट गए।थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर में हुई चोरी का पर्दा फाश करने के लिए काफी लोगो से पूछताछ की जा रही है कोई भी निर्दोष जेल नही भेजा जायगा।
एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट