पेपर लीक होने की खबर छापने पर तीन पत्रकारों को जेल भेजने पर आक्रोश

17

बलिया में पत्रकारों को जेल भेजे जाने के मामले को लेकर सौंपा गया ज्ञापन ।लालगंज रायबरेली। बलिया जनपद में पेपर लीक की घटना को समाचार पत्रों में छापने के आरोप में पत्रकारों को जेल भेजने के मामले में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन लालगंज के अध्यक्ष सुशील शुक्ला के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार लालगंज को सौंपा गया जिसमें पत्रकारों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में प्रशासन के द्वारा अपनी नाकामी छुपाने के उद्देश्य से पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं। वर्तमान में बलिया जिले में पेपर लीक होने की खबर छापने पर तीन पत्रकारों को पुलिस ने जेल भेजा है जो कि सरासर निंदनीय है। पत्रकारों को जेल भेजने की घटना से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को गहरा धक्का पहुंचा है ।उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मांग की है कि भविष्य में पत्रकारों के ऐसे मामलों की राजपत्रित अधिकारी के द्वारा जांच कराकर ही कोई कार्यवाही की जाए अन्यथा हिंदुस्तान का लोकतंत्र कमजोर होगा जिससे जनता को भी भारी मुसीबतें उठानी पड़ सकती है। पत्रकारिता और पत्रकार जनता से जुड़े आईकान है जो समय समय पर पीड़ित जनता की बात उठाकर उसे सरकार और न्यायपालिका के सामने लाते हैं। अगर पत्रकारों के खिलाफ फर्जी तरीके से कार्यवाही होने लगेगी तो आम जनमानस कहां जाएगा। इस मौके पर शेर बहादुर सिंह ,रविंद्र सिंह, चंद्रशेखर शरण सिंह ,याकूब खान ,सुरेश श्रीवास्तव, अतुल त्रिपाठी ,उमेश श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र पांडे, रामबाबू गुप्ता, शीतला गुप्ता ,रणविजय सिंह, पवन द्विवेदी, देवेंद्र अवस्थी ,अशोक शुक्ला ,योगेंद्र त्रिवेदी शशि राज वर्मा ,अनंत विजय सिंह ,सुरेश बहादुर सिंह ,अखिलेश सिंह, सुधीर त्रिवेदी ,यशपाल सिंह, शशिकांत त्रिवेदी,आदित्य वर्मा,सुधीर अग्निहोत्री,संदीप कुमार फिजा,मोहम्मद अफजल अभय प्रताप सिंह शैलेश साहू ,विजय सिंह, श्रवण कुमार, राकेश यादव आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click