आरबीपीएस समेत पांच कालेजों में ठहरेगा फोर्स , एसपी ने लिया जायजा
कुलपहाड ( महोबा )
तीसरे चरण में बीस फरवरी को चरखारी विधानसभा में होने वाला मतदान अर्ध सैनिक बलों के साए में कराया जाएगा। अर्ध सैनिक बलों को ठहराने के लिए कुलपहाड क्षेत्र में पांच कालेजों को व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। सुरक्षा बलों को ठहराने व वांछित सुविधाओं का पुलिस अधीक्षक ने भौतिक जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के अनुसार कुलपहाड में रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल , जय बुंदेलखंड महाविद्यालय, श्रीकिशोर गोस्वामी महाविद्यालय , सिद्धगोपाल रिछारिया इंटर कालेज व पूरनलाल दीक्षित महाविद्यालय में अर्ध सैनिक बलों के जवानों को ठहराया जाएगा। फोर्स दूसरे चरण के मतदान के बाद जिले में आ जाएगा। जो मतदान तक जिले में रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने आरबीपीएस समेत सभी कालेजों में फोर्स के ठहरने , कमरों का रखरखाव , पानी , शौचालय , बिजली व आवागमन के अलावा भोजन से जुडी व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश चन्द्र , कोतवाली निरीक्षक उमेश कुमार , आरबीपीएस डायरेक्टर राकेश कुमार , प्रिंसिपल अमित अग्रवाल भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार