पौधारोपण कर मनाई गुरु पूर्णिमा

15

चित्रकूट। एस डी एम कॉलोनी स्थित डॉ. भाभा कॉन्वेंट स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। प्रबंधक डॉ. मनोज द्विवेदी ने पौधे लगाते हुए कहा कि पेड़ और पौधे ही धरती पर हमें जीवन देने का मुख्य कारण हैं। वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं जिसके बिना इस ग्रह पर हमारा अस्तित्व असंभव है। इसके अलावा पौधों के रोपण के कई अन्य लाभ हैं। पौधरोपण के कई फायदे हैं। उनके द्वारा मिलने वाले कुछ लाभों में हानिकारक गैसों, जो पर्यावरण को दूषित करते हैं, को अवशोषित करना, पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करना और गर्मियों के दिनों में छाया प्रदान करना शामिल है। संगीत शिक्षक वैभव जेजुरकर ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन के लिए जरूरी तत्वों में हवा और पानी की उत्पत्ति के लिए पेड़ ही जिम्मेदार है। पेड़ो के बिना धरती पर जीवन नामुमकिन है। पेड़ हमे फल देते है और धरती पर जीवो के लिए भोजन का प्रबंध करते है। मनुष्य जीवन के लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति वृक्ष ही करते है। प्रधानाचार्या चित्रा ने बताया कि यह सही समय है जब हम पौध रोपण के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करने की जिम्मेदारी ले सकें। शिक्षक रजनीश विश्वकर्मा ने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी को भी पौधरोपण के महत्व के बारे में बताना चाहिए । इस उपलक्ष्य पर संस्था के समस्त स्टाफ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पौधरोपण का कार्य संपन्न किया ।

Click