कोरोना काल में
समय की यही पुकार है
जरूरतमंदों असहायों की सेवा ही
सच्ची देशभक्ति
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा, प्रतापगढ़
-
गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग से पूरी गृहस्ती हुई जलकर खाक।
-
मामला कोतवाली मांधाता के बुकना पुर हैसी गांव पंचायत का
-
पीड़ित परिवार की मदद के लिये गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ ने बढ़ाया हाथ
-
कोरोना काल में ऐसे जरूरतमंद लोगों की होती रहेगी निरंतर सेवा
-
यह बातें गायत्री गंगा परिवार के प्रज्ञा सिंह ने कही ।
प्रतापगढ़। कोतवाली मांधाता क्षेत्र के बुकनापुर हैसी गांव निवासी हनुमान प्रसाद शर्मा के घर में अचानक सिलेंडर रिसाव से आग लग गई। मौके पर स्थानीय फोर्स के अलावा ग्रामीणों की मदद, जलती आग बुझाने में सफलता मिली। फिलहाल इस मामले में कोई जनहानि नहीं हुई। इस परिवार की मदद को आगे आया गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ पीड़ित परिवार के साथ आगे आया। फिलहाल गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से यह सेवा जनपद ही नहीं बल्कि देश के अंदर से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति के द्वारा फोन के माध्यम से किसी भी समय कोई भी व्यक्ति को जरूरत पड़ी तो गायत्री गंगा परिवार के सहयोगियों एवं प्रज्ञा सिंह ने हर संभव मदद किया और यह सेवा आज भी जारी है समाज में ऐसे जरूरतमंद की सेवा करना ही मानव धर्म है। इससे बड़ा धर्म कोई नहीं है।