प्रतिभाशाली विद्धार्थी को को आज पूर्व सांसद विजय बहादुर सिंह के फार्म हाउस निस्वारा में घुमाया

23

शिरडी साई बाबा स्कूल निस्वारा के प्रतिभाशाली विद्धार्थी को को आज पूर्व सांसद विजय बहादुर सिंह के फार्म हाउस निस्वारा में घुमाया
पनवाड़ी, महोबा , शिरडी साई बाबा स्कूल निस्वारा के स्टूडेंट्स को आज भृमण कराया गया पूर्व सांसद विजय बहादुर सिंह के फार्म हाउस में विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देखा समझा एवम प्राकतिक दृश्य के साथ स्टूडेंट्स खुश हुए यहाँ पर विविध प्रकार की वनस्पति एवम पेड़ पौधों के साथ हिरन बतख आदि को देखकर स्टूडेंट्स खुश हुए गौरतलब हो कि स्कूल संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता शिक्षा के साथ स्टूडेंट्स का बाहरी विकास चाहते हैं तो उनके आदेश पर हर वर्ष स्टूडेंट्स को कही न कही घूमने का अवसर मिलता है है जैसे चित्रकूट ओरछा लहचूरा डेम आदि जगहों पर साई धाम के स्टूडेंट्स शेर कर चुके हैं स्कूल इंचार्ज उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा जो भी स्टूडेंट्स घूमने गए वो सभी ड्रेस एवम आईकार्ड के साथ सुसज्जित थे इस तरह उनको प्राकृतिक स्थानों पर घुमाने से उनके मानसिक विकास होता है और अनुशाशन की भावना बढ़ती है फर्म हाउस में ग्राम प्रधान सुनील सिंह ने सभी स्टूडेंट्सको जलपान कराया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click