प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले रहे युवाओं के लिए “क्वांटम जंप” साबित होगी मील का पत्थर

18

प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले रहे युवाओं के लिए “क्वांटम जंप” साबित होगी मील का पत्थर

युवाओं के लिए प्रेरणादायक पुस्तक “क्वांटम जंप” का हुआ भव्य विमोचन

रायबरेली
“क्वांटम जंप” पुस्तक हायर सेकेण्डरी कर चुके बच्चों एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में किस्मत आजमा रहे युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी, यह उदगार एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने क्वांटम जंप पुस्तक के विमोचन के उपरांत अपने संबोधन में व्यक्त किए। कैरियर काउंसलर और आईटीआई के पूर्व डीजीएम इं. अनिल श्रीवास्तव के संपादन में प्रकाशित “क्वांटम जंप” पुस्तक ने अपने भौतिक प्रकाशन से पूर्व ही अमेज़न द्वारा ई-बुक के रुप में पहले ही दिन से बिक्री में टॉप पर चल रही है। गत दिवस शहर के प्रभूटाउन में स्कूल्स मैनेजर एसोसिएशन के संरक्षक एवं राइजिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट और प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव के संयोजन में हुए एक भव्य समारोह में पुस्तक का विमोचन इं. अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, बछरावां विधायक राम नरेश रावत, पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, सलोन विधायक दल बहादुर, भाजपा के प्रदेश मंत्री राम चन्द्र कनौजिया, भाजपा अध्यक्ष रामदेव पाल द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। पुस्तक का विमोचन के उपरांत संपादक इं. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले रहे बच्चों के लिए प्रेरणादायक एवं अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है, उन्होंने बताया अमेजॉन के अतिरिक्त बाजार में प्रमुख बुक शॉप पर पुस्तक अब आसानी से उपलब्ध रहेगी।

अभय प्रताप सिंह रिपोर्ट

Click