प्रधान लिपिक संजय सिंह की सूचना पर रक्तदान संस्थान द्वारा प्रदान कराया गया रक्त

25

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

शिवम फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी की सूचना पर जरूरतमंद को प्रदान कराया गया दो यूनिट रक्त

आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के निर्देशन में संस्थान के प्रमुख सहयोगी शिवम फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी संजीव पाण्डेय की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज अब्दुल हसन पुत्र नूर उल हसन निवासी सकरा दरछुट कंधई प्रतापगढ़ जो सेप्टिक एनीमिया के मरीज हैं उनके उपचार हेतु दो यूनिट बी पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोश प्रदान कराया गया। मरीज के परिजनों ने संस्था अध्यक्ष बा समस्त सहयोगी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों की वजह से आज हमारा मरीज जीवित है इसके पहले भी आपके संस्थान द्वारा कई बार हमारे मरीज को रक्त प्रदान कराया जा चुका है। इसके लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे। निर्मल पाण्डेय ने शिवम फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी संजीव पाण्डेय जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज आपके द्वारा समय पर सूचना देने से संस्थान को एक और जीवन बचाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।
इसी क्रम में संस्थान के प्रमुख सहयोगी संजय सिंह प्रधान लिपिक यशोदा नंदन हरिवंश महाविद्यालय तारनपुर सडवा चंडिका प्रतापगढ़ की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के मेडिकल वार्ड में भर्ती 18 वर्षीय बालिका सपना सिंह निवासी धौराहरा अंतू प्रतापगढ़ के उपचार हेतु एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा प्रदान कराया गया। बालिका के परिजनों व प्रधान लिपिक संजय सिंह द्वारा रक्त कोष प्रभारी समस्त रक्त कोष टीम एवं रक्तदान संस्थान के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस प्रकार रक्तदान संस्थान द्वारा आज कुल तीन यूनिट रक्त प्रदान कराया गया।

इस कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी संजय सिंह,अमित सिंह, राज सिंह,संजीव पाण्डेय, रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय, कांग्रेस सेवा दल के नेता गल्ली तिवारी, महेंद्र शुक्ला, अंकुर पाण्डेय, आनंद कुमार मिश्रा उर्फ डब्लू गुरु, रामकृष्ण द्विवेदी उर्फ रामू भैया, रक्तदान संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य शुक्ला आदि लोग रहे।

Click