प्रभारी मंत्री ने कोरोना संक्रमितों का फोन पर लिया हाल-चाल

26

चित्रकूट। प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ’नन्दी’ ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपने चपेट में ले रखा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार इस महामारी से निपटने के लिए सभी प्रभावी कदम उठा रही है। देश मे लाकडाउन 4 कुछ सीमित रियायतों के साथ लागू है। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व जनपद चित्रकूट के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ’नन्दी’ जी ने जिले में कोरोना प्रसार, बचाव एवं उपचार के गतिविधियों पर नजर बनाये हुए हैं। आज प्रभारी मंत्री ने बांदा मेडिकल कालेज में कोविड-19 के इलाज के लिए भर्ती मरीजों से फोन पर वार्ता करके उनका हाल-चाल जाना और उनकी कुशलक्षेम पुॅछी। मंत्री ने चिकित्सकीय सुविधाओं एंव सहुलियतों के बारे में मरीजों से जानकारी ली और किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में सीधे संवाद की बात कही। मंत्री ने मरीजों की शीघ्र स्वास्थ होने की कामना भी की।

प्रभारी मंत्री ने मुम्बई से आये हुए ग्राम-गढ़िघट निवासी शिव सागर, ग्राम-बैहार निवासी विवेक से बातचीत की, जिनका इलाज बांदा मेडिकल कालेज में चल रहा है। उन्होंने भरतपुरी वार्ड 20 से निवासी दिलीप कुमार से भी बातचीत की, जिन्होंने बताया कि उन्हें पूर्णतः ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। ग्राम पतौड़ा निवासी छोटे लाल से बात की उन्होंने ने भी बताया कि पूर्णतः ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

Click