प्रवासियों पर कड़ी नज़र कोरोना से बचाव का उपाय: नोडल अधिकारी

10

चित्रकूट। कोरोना वायरस के जनपद नोडल अधिकारी तथा विशेष सचिव ग्राम विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ अच्छेलाल सिंह यादव, जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने आज कलेक्ट्रेट के सूचना विज्ञान केंद्र में जनपद के सभी पांचों विकास खंडों की ग्राम पंचायतों की ग्राम निगरानी समिति के लोगों से गूगल मीट के माध्यम से वार्ता की गई।

जनपद के नोडल अधिकारी ने ग्राम निगरानी समिति के लोगों से कहा कि आप लोगों के ग्राम में जो प्रवासी बाहर से आए हैं उन पर नजर रखें उनके स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी लगातार करते रहे तथा वह लोग होम क्वॉरेंटाइन रहे अपने घरों से बाहर न निकलें इसका विशेष ध्यान दें।

जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने ग्राम प्रधानों व समिति के सदस्यों से वार्ता की और कहा कि सभी ग्राम प्रधान व निगरानी समिति के लोग अपने अपने गांव में जो बाहर से प्रवासी आए हैं वह गांव में किसी तरह की बीमारी ना फैला दें आप लोग नजर रखें अभी तक यह बीमारी के केस जनपद के कुछ गांव तथा नगर में पाए गए हैं इस महामारी का इलाज जानकारी ही बचाव है जो लोग बाहर से आए हैं उनमें से यह खासकर देखा जाए कि जो लोग दिल्ली, मुंबई, सूरत से आए हैं उन पर कड़ी नजर रखें,क्रोना वायरस के रोकथाम के पोस्टर, बैनर अवश्य लगाए जाएं तथा जो लोग गांव में होम क्वॉरेंटाइन कराए गए हैं उनके घरों पर पोस्टर चस्पा कराया जाए। जिलाधिकारी ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव को निर्देश दिए कि ग्राम निगरानी समिति के लोगों को और अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया जाए ताकि यह लोग अच्छी तरीके से गांव की निगरानी कर सकें। विशेष सचिव तथा जिलाधिकारी सहित मुख्य विकास अधिकारी ने पांचों विकास खंडों के विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों से विस्तृत वार्ता करके फीडबैक लिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी कर्वी सुनील सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Click