चित्रकूट। जिला अधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जनपद में लागू लाक डाउन व्यवस्था के मद्देनजर पुरानी बाजार कर्वी, ट्रैफिक चौराहा, बेड़ी पुलिया, शिवरामपुर आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके लिया जायजा।
तत्पश्चात उन्होंने शेल्टर होम राजकीय गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया तथा क्वॉरेंटाइन सेंटर आईटीआई भांगा शिवरामपुर का औचक निरीक्षण किया वहां पर ठहरे लोगों से खानपान बीमारी आदि की जानकारी की। उन्होंने सेन्टर पर नामित अधिकारियों से कहा कि ठहरे लोगों को भोजन आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराया जाए। जिलाधिकारी ने तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार को निर्देश दिए कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनका स्वास्थ्य परीक्षण शत-प्रतिशत कराकर सूची बनाई जाए और तहसीलवार उन्हें भेजने की व्यवस्था कराएं तथा सभी का पंजीकरण अवश्य किया जाए। क्वॉरेंटाइन सेंटर आईटीआई भांगा के निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी तरीके से रहे तथा सभी चिकित्सालय पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित करा लें कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी यों को निर्देश दिए कि कोई भी प्रवासी मजदूर सड़क से पैदल यात्रा नहीं करेगा अगर कोई भी प्रवासी क्षेत्र से पैदल जाते मिले तो उन्हें तत्काल क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लाकर मेडिकल जांच कराकर उनके गंतव्य तक छोड़ने की व्यवस्था कराई जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार,अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार यादव, सेक्टर मजिस्ट्रेट शकील अहमद आदि लोग मौजूद रहे।