रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बांदा। प्रवासी मजदूरों को जानवरों की तरह ठूंस कर ले जा रही बस को पुलिस ने सीज कर दिया। चालक को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। बस में 85 मजदूर सवार थे। जबकि बस में सवारियों को ले जाने का पास सिर्फ 36 का था।
मटौंध एसओ के मुताबिक मिश्रा ट्रासंपोर्ट की यह बस टीकमगढ़ से इन्दौर आती जाती है। इसका आल इंडिया पास है। किन्तु यह नियम विरूद्ध जगह-जगह बस रोककर सवारियों को चढ़ाती उतारती बांदा से गुजर रही थी। बीते बुधवार की रात मजदूरों को लेकर जा रही इस बस को मटौंध पुलिस और यातायात पुलिस ने भूरागढ़ के पास पकड़ लिया। मटौंध एसओ के मुताबिक बस नम्बर एपी 15 पीए 0727 को कोविड महामारी अधिनियम और धारा 207 के तहत पकड़ कर भूरागढ़ चैकी में सीज कर दिया गया है। बस चालक महेन्द्र यादव निवासी टीकमगढ़ को जमानत मुचलता पर रिहा कर दिया गया है।