प्राइम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

72

रायबरेली-विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना का उत्सव बसंत पंचमी पर्व जनपद के शहरी और ग्रामीण अंचलों में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। शहर रायबरेली के इन्दिरा नगर स्थित प्राइम पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी पर्व पर मां वाणी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। उपस्थित जनों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि ज्ञान की देवी मां सरस्वती की कृपा जिस पर होती है वह हर तरह से विकास की ओर अग्रसर होता है । बसंत पंचमी पर मां वाणी से प्रार्थना है कि वे लोगों को ज्ञान देकर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करें। इस अवसर पर प्राइम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ पंकज सिंह ने कहा कि विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन करने से ज्ञान बढ़ता है और लोगों पर मां सरस्वती की कृपा बरसती है। इस अवसर पर बबलू सिंह, रवीन्द्र सिंह, आराधना ,अनुज मौर्य ,डी एम सिंह,आकाश,मनीष अवस्थी,ओमशंकर शुक्ल ,आशीष सिंह, आफताब, उप प्रधानाचार्य अश्विनी श्रीवास्तवआदि लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click