रायबरेली-अमावा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय पूरे मोटा का पुरवा की कक्षा 5 की उत्तीर्ण छात्रा शिवांशी मौर्या ने ब्लॉक क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित नवोदय विद्यालय में प्रवेश हासिल किया आपको बता दें कि प्राइमरी स्कूल की छात्रा ने यह करके दिखाया कि परिषदीय विद्यालय के बच्चे भी कुछ करके दिखा सकते हैं मेहनत और जज्बा की बदौलत कक्षा पांच की छात्रा शिवांशी मौर्या ने प्राथमिक स्कूल का ही नहीं बल्कि पूरे परिषदीय विद्यालय का मान बढ़ाया है ऐसा ही नजारा बीते दिनों शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी रत्ना मणि मिश्रा के कार्यालय में देखने को मिला जहां खंड शिक्षा अधिकारी रत्ना मणि मिश्रा ने कक्षा 5 के उत्तीर्ण छात्रा का उत्साह वर्धन किया और अपने जीवन में हर कामयाबी हासिल करने का आशीर्वाद भी दिया वही प्रधानाध्यापिका ने भी समस्त स्टाफ के साथ छात्रा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया वही खंड शिक्षा अधिकारी ने नवोदय में चयन होने वाली छात्रा का मुंह मीठा कराकर फूल मालाओं से स्वागत किया और या कहा कि जीवन में कोई भी काम असंभव नहीं होता है काम करने का जज्बा अपने लगन के प्रति लगे रहना ही सबसे बड़ी मेहनत है जीवन में जो व्यक्ति संघर्ष मेहनत परिश्रम करके आगे बढ़ता है वह जरूर अपने जीवन में कामयाबी हासिल करता है इस मौके पर सारिक विनोद यादव महेश प्रताप मनोज कुमार देशराज शिवम राजदीप आदि लोग मौजूद रहे
अनुज मौर्य/मनीष मौर्य रिपोर्ट