अधिवक्तागण, व्यापारीगण, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं एवं जन प्रतिनिधिओं तथा प्रतापगढ़ पुलिस के समस्त परिवार को मेरे साथ बिताये गये प्रत्येक अनमोल पल एवं अविस्मरणीय सहयोग व योगदान के लिए आप सभी को हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूँ। आप सभी की अनगिनत यादें, अनमोल पल, स्नेहपूर्ण सहयोग एवं योगदान को मैं अपने साथ बांधकर ले जा रहा हूं।
विगत तीन वर्षों में मेरे साथ मिलकर पुलिस विभाग के सभी अधिकारीगण/कर्मचारीगण एवं साथियों द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था को सृदृढ़ रखे जाने / अपराध नियंत्रण में किये गये सराहनीय कार्य / उपलब्धियों का श्रेय जनपद प्रतापगढ़ पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जनपद वासियों को जाता है, जिनके निरन्तर कठिन परिश्रम एवं भावपूर्ण सहयोग के फलस्वरूप यह सम्भव हो पाया है।
मुझे हार्दिक प्रसन्नता है की पुलिस विभाग में पुलिस के आधुनिकीकरण में किये गये अनेकों कार्य, पुलिस कर्मियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान किये जाने हेतु किये गये कार्यों एवं डिजिटाइजेशन कार्य आदि आप सभी के सहयोग से समय पर सम्भव हो सका, जिसके लिए मैं हृदय से आपका आभारी हूँ।
जनता में विश्वास एवम् सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने तथा जनपदवासियों को उनका सम्मान दिलाने तथा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम एवं अपराधियों में डर की भावना पैदा करने में हमारी टीम नें पूर्ण मनोयोग के साथ मिलकर दिन – रात कार्य किया है, जिसके फलस्वरूप लगभग 03 वर्षों का मेरा कार्यकाल सकुशल संभव हो सका है।
आगे भी मेरा यह प्रयास निरन्तर जारी रहेगा कि आप सभी के प्यार एवं विश्वास को आगे बढ़ाते हुए मैं कार्य करूंगा जिससे आपको हमेशा मुझ पर गर्व की अनुभुति होगी।
अन्त में मैं अपने अंतर्मन से समस्त जनपद वासियों एवं पुलिस विभाग के साथियों को सहृदय धन्यवाद देता हूँ। यदि कभी भूलवश किसी का दिल दुखाया हो तो उसके लिए क्षमा चाहता हूँ।
आपके प्यार से अभिभूत हूँ, भावुक हूँ और निःशब्द हूँ।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा
प्रिय जनपद प्रतापगढ़ वासियों, समस्त संभ्रान्त/ सम्मानित नागरिकों
Click