फिनायल… मॉस्क व टायलेट क्लीनर उत्पादन में जुटा पंचायत उद्योग केन्द्र

22

——— ——- ——- ——– —

नो प्राफिट नो लाॅस पर उपलब्ध करा रहा केन्द्र

—— ——- —— ——- ——- —
राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा ) कोरोना महामारी के चलते लोगों को साफ सफाई की महत्ता समझ में आने लगी है। जिस कारण स्वच्छता से जुडे उत्पादों की मांग बढ गई है। मांग के अनुरूप आपूर्ति की जा सके इसके लिए पंचायत उद्योग केन्द्र कूद पडा है।

पंचायत उद्योग केंद्र महोबा के प्रबंधक आलोक द्विवेदी के अनुसार कोविड-19 की रोकथाम के लिए केन्द्र “नो प्रॉफिट नो लॉस” के तहत ₹35 प्रति लीटर की दर से फिनायल तैयार कर जनपद महोबा की सभी पंचायतों में सप्लाई की जा रही है ।उन्होंने बताया कि पंचायत उद्योग केन्द्र श्रीनगर में फिनाईल , टायलेट क्लीनर व मास्क का निर्माण करवाया जा रहा है ।जिसमें अभी फिलहाल 1500 लीटर फिनायल तैयार हो चुका है जिसमें से 1000 लीटर की सप्लाई की जा चुकी है। केन्द्र में टायलेट क्लीनर भी तैयार किया जा रहा हैं जिससे साफ सफाई की व्यवस्था की जा सके ।इसके अलावा वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए मास्क बनाने की तैयारी जोरों पर है। एक हफ्ते के अंदर न्यूनतम दरों पर यह उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे जनपद महोबा में पंचायत उद्योग श्रीनगर के द्वारा इसकी आपूर्ति की जा सके और कम धनराशि में लोगों को यह उपलब्ध कराया जा सके ।

उन्होंने बताया कि पंचायत उद्योग श्रीनगर जनपद महोबा में उचित दर पर अपने उत्पाद को बेचने के लिए चर्चित है इस उद्योग में केवल लेबर चार्ज और लागत ही निकाली जा रही है और जो भी उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं उनको बिना किसी फायदे के सप्लाई करने का निर्णय लिया है जनपद महोबा के अन्य प्रतिष्ठानों या अन्य विभागों को यदि फिनाईल की आवश्यकता हो तो वह संपर्क कर इसका ऑर्डर दे कर के मंगा सकते हैं यह उद्योग केंद्र जनपद महोबा वासियों की सेवा के लिए तत्पर है ।

Click