लोकतंत्र सेनानियों को भाजपा ने शाॅल ओढाकर किया सम्मानित
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा ) 46 साल पहले 1975 में 25 जून को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल थोप दिया था . ऐसे में जिसने भी इमरजेंसी के खिलाफ आवाज बुलंद की थी उसे मीसा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था .
कुलपहाड से रामरतन अग्रवाल , मदनलाल अग्रवाल , रतन लाल अग्रवाल , किशुन प्रसाद अग्रवाल व गोपाल महाराज को मीसा के तहत गिरफ्तार कर हमीरपुर जेल भेज दिया गया था .
इन सभी लोकतंत्र सेनानियों एवं उनकी विधवाओं को भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह , पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल , उपाध्यक्ष दुर्गेश सोनी , मंडल मंत्री जयेन्द्र सिंह , सेक्टर संयोजक विक्रम सोनी , व उमेश सेन आदि भाजपाईयों ने शाॅल ओढाकर सम्मानित किया व श्रीफल भेंट किया .