राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। जैतपुर जलसंस्थान के बेलातालाब स्थित फिल्टर प्लांट में सिल्ट जम जाने के कारण महीनों से कई गांवों के बाशिन्दे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. उस पर भी जलापूर्ति निरंतर ना मिलने के कारण लोगों में गुस्सा पनपता जा रहा है।
जल संस्थान के फिल्टर प्लांट में दो फीट तक मिट्टी जमा हो गई है।जिस कारण मुढारी, अमानपुरा, छितरवारा आदि गांवों में कई महीनों से दूषित आपूर्ति की जा रही है। लोगों का रोष इसलिए बढता जा रहा है क्योंकि कोरोना महामारी से गांववासी पहले से भयभीत हैं। फिल्टर प्लांट की सफाई के संबंध में मनोज वर्मा से बात की गई थी तो उन्होंने फिल्टर साफ होने की बात कहीं । वहीं जल निगम के जेई पंकज गुप्ता से रोज पानी ना आने और कीचड़ युक्त पानी की आपूर्ति मिलने के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि फिल्टर के बॉयलर की बेल्ट टूटी पड़ी है जिसे जल्द ही ठीक कराकर मिट्टी को प्रेशर से निकाल दिया जायेगा जिससे साफ पानी लोगो तक पहुंच सकेगा। टंकी को भरने के लिए तीन मोटर लगाए गए हैं।जिनमें से एक मोटर बजट ना होने के कारण खराब पड़ी हुई है , जिसे निकाल दिया गया है। एक हफ्ते के अंदर मोटर सही करा दी जाएगी एवं सभी गांव वालो को लगातार जलापूर्ति दी जाएगी।